हेल्लो दोस्तों,
आप पढ़ रहे है मेरे अनुभव मेरे ब्लॉग akleshkakodiya.blogspot.com पर। बहोत सारे अप्डेट्स के लिए मेरा ब्लॉग लाइक करे शेयर करे।
बात है सन 2011 की जब में Bsc. 2nd year का स्टूडेंट था। मेरे शहर नेपानगर में कोई अच्छा कॉलेज ना होने के कारण मेने नेपा से 50 km दूर खंडवा में एडमिशन लिया था। रोज ट्रैन से दोस्तों के साथ अप-डाउन करना और दिन भर कॉलेज के नाम परहुल्लड़बाजी और मौज-मस्ति करना, बस यही करते थे हम लोग। मै पढ़ाई में बहोत अच्छा था मुझे लगता था कि मै बहोत समझदार हूँ, और वैसे भी दोस्तों के मुँह से सुन रखा था कि कॉलेज लाइफ एन्जॉय के लिए होती हैं, मौज - मस्ती के लिए होती है। तो हम भी लाइफ को ऐसा ही समझ बैठे।
खैर छोड़ो आगे की बात बताता हूँ, जीवन में हम सभी के साथ ऐसा होता ही है कि जब हम अपने दोस्त के लिए अपनी जान तक देने के लिए तैयार हो जाते है यहाँ तक की दोस्ती निभाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते है। ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ था। मेरी एक बहोत अच्छी दोस्त थी जिसका नाम सुनैना( काल्पनिक नाम) था। वह MSc. Chemistry final ईयर की स्टूडेंट थी, मै उसे दीदी बोलता था। वो बहोत टेलेंटेड थी और सभी कहते थे की ये बहोत आगे जायेगी, सभी को उससे बहोत उम्मीद थी। हम अक्सर साथ में ही कॉलेज से अप डाउन किया करते थे।
एक दिन मेरे एक बेहद करीबी दोस्त जो की कॉलेज के समय का सबसे अच्छा दोस्त था। उसने मुझसे एक दिन कहा कि मुझे सुनैना बहोत पसंद है plz यार मेरे दिल की बाते उसे बता , नही तो मै मर जाऊँगा। मेने उसे बहोत समझाया कि वो अलग टाइप की लड़की हे। वो इन बातों से कोई मतलब नही रखती। पर वो नही माना और कहने लगा, उसके बगैर मे मर जाऊंगा। मैंने बहोत सोचा और मुझे लगा की वो सच में उसे बहोत चाहता है। मेने सुनैना से कहा कि वो मेरा दोस्त तुम्हे बहोत पसंद करता है अगर तुमने ना कहा तो वो मर जायेगा। सुनैना ने बार बार मना किया पर मैने किसी भी तरह उसे मना लिया,, वो मेरी सबसे बड़ी भूल थी। कुछ दिनों तक लगा की दोनों की जोड़ी बहोत अछि है और दोनों खुश भी बहोत है। पर एक दिन वो हुआ जो अक्सर लड़के रखते हैं, उसने सुनैना को धोखा दे दिया और चले गया उसकी जिंदगी बर्बाद करके।
सुनैना होशयार लड़की थी। पर वो उस सदमे से उबर नही पाई और परीक्षा में फ़ैल हो गई। और उसने खुदकी जिंदगी बर्बाद कर ली। जिसके बारे में सब कहते थे की ये बहोत तरक्की करेगी पर उसका सफर यही रुक गया। इन सब के लिए में उस लड़की को नही बल्कि खुदको दोषी मानता हूँ, आखिर उसकी जिंदगी मेने ही बर्बाद की । ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी, जिसके लिए शायद भगवान भी मुझे माफ़ ना करे।। बस ईश्वर से इतनी प्रार्थना हे की वो आज जहा भी हो भगवन उसको खुश रखे।।
आप पढ़ रहे है मेरे अनुभव मेरे ब्लॉग akleshkakodiya.blogspot.com पर। बहोत सारे अप्डेट्स के लिए मेरा ब्लॉग लाइक करे शेयर करे।
बात है सन 2011 की जब में Bsc. 2nd year का स्टूडेंट था। मेरे शहर नेपानगर में कोई अच्छा कॉलेज ना होने के कारण मेने नेपा से 50 km दूर खंडवा में एडमिशन लिया था। रोज ट्रैन से दोस्तों के साथ अप-डाउन करना और दिन भर कॉलेज के नाम परहुल्लड़बाजी और मौज-मस्ति करना, बस यही करते थे हम लोग। मै पढ़ाई में बहोत अच्छा था मुझे लगता था कि मै बहोत समझदार हूँ, और वैसे भी दोस्तों के मुँह से सुन रखा था कि कॉलेज लाइफ एन्जॉय के लिए होती हैं, मौज - मस्ती के लिए होती है। तो हम भी लाइफ को ऐसा ही समझ बैठे।
खैर छोड़ो आगे की बात बताता हूँ, जीवन में हम सभी के साथ ऐसा होता ही है कि जब हम अपने दोस्त के लिए अपनी जान तक देने के लिए तैयार हो जाते है यहाँ तक की दोस्ती निभाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते है। ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ था। मेरी एक बहोत अच्छी दोस्त थी जिसका नाम सुनैना( काल्पनिक नाम) था। वह MSc. Chemistry final ईयर की स्टूडेंट थी, मै उसे दीदी बोलता था। वो बहोत टेलेंटेड थी और सभी कहते थे की ये बहोत आगे जायेगी, सभी को उससे बहोत उम्मीद थी। हम अक्सर साथ में ही कॉलेज से अप डाउन किया करते थे।
एक दिन मेरे एक बेहद करीबी दोस्त जो की कॉलेज के समय का सबसे अच्छा दोस्त था। उसने मुझसे एक दिन कहा कि मुझे सुनैना बहोत पसंद है plz यार मेरे दिल की बाते उसे बता , नही तो मै मर जाऊँगा। मेने उसे बहोत समझाया कि वो अलग टाइप की लड़की हे। वो इन बातों से कोई मतलब नही रखती। पर वो नही माना और कहने लगा, उसके बगैर मे मर जाऊंगा। मैंने बहोत सोचा और मुझे लगा की वो सच में उसे बहोत चाहता है। मेने सुनैना से कहा कि वो मेरा दोस्त तुम्हे बहोत पसंद करता है अगर तुमने ना कहा तो वो मर जायेगा। सुनैना ने बार बार मना किया पर मैने किसी भी तरह उसे मना लिया,, वो मेरी सबसे बड़ी भूल थी। कुछ दिनों तक लगा की दोनों की जोड़ी बहोत अछि है और दोनों खुश भी बहोत है। पर एक दिन वो हुआ जो अक्सर लड़के रखते हैं, उसने सुनैना को धोखा दे दिया और चले गया उसकी जिंदगी बर्बाद करके।
सुनैना होशयार लड़की थी। पर वो उस सदमे से उबर नही पाई और परीक्षा में फ़ैल हो गई। और उसने खुदकी जिंदगी बर्बाद कर ली। जिसके बारे में सब कहते थे की ये बहोत तरक्की करेगी पर उसका सफर यही रुक गया। इन सब के लिए में उस लड़की को नही बल्कि खुदको दोषी मानता हूँ, आखिर उसकी जिंदगी मेने ही बर्बाद की । ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी, जिसके लिए शायद भगवान भी मुझे माफ़ ना करे।। बस ईश्वर से इतनी प्रार्थना हे की वो आज जहा भी हो भगवन उसको खुश रखे।।
अपने विचार या सुझाव देने के लिए मुझे mail kare- kakodiyaaklesh42@gmai.com पर।।।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें